Monday, August 28, 2023

Love and Goodbyes



अप्राप्य और प्राप्य के बीच 
तुम्हारी उँगलियों की पोरों पर 
अपने आंसू रख चला आया था. 

जो प्राप्त है मेरे पास 
उसके प्राप्य का सुख है. 
जो अप्राप्य, उसके लिए शुभकामनायें. 

... और एक ख़त,
जिसमें लिखा गया 
'कितना गहन प्रेम है हमें'
लेकिन कभी भेजा नहीं गया.