भाई साहब के हाथ में मोबाइल चार्जिंग केबल है। भाई साहब के पापा को लगता है कि वे गले में न फंसा लें ।इसलिए पापा उनसे लेने की कोशिश करते हैं।
"पापा, मैं खेल रहा हूं।" भाईसाहब देने से इंकार कर देते हैं।
पापा उनके साथ खेलना शुरू कर देते हैं। भाईसाहब पापा के कंधे पर केबल डाल देते हैं, जैसे साड़ी का पल्लू डाला हो।
फिर अपनी कमर पर लगाते हैं। "पापा मैंने बेल्ट पहन लिया। ऑफिस तलें?"
पापा: "मैं बेल्ट पहन लूं, फिर ऑफिस चलेंगे।"
पापा उनके हाथ से केबल लेकर बेल्ट सा पहनते हैं और फिर "बाय.." बोल रूम से निकल जाते हैं।
भाईसाहब पीछे से चिल्ला रहे हैं "पापा... मुझे भी... मुझे भी..."
...उधर पापा केबल छिपा रहे हैं।
No comments:
Post a Comment