मम्मा ऑफिस से लौटकर आई हैं। भाईसाहब "मम्मा आप तैसे (कैसे) हो?"
मम्मा - "बेटा मैं थक गई हूं।"
भाईसाहब बेड पर आते हैं और अपने छोटे छोटे हाथों से मम्मा का सर दबाने लगते हैं।
"मम्मा आप सो जाओ।" फिर मम्मा का सर अपनी गोद में रख लेते हैं और जैसे इनको थपकी देकर सुलाया जाता है वैसे ही थपकी देने लगते हैं।
No comments:
Post a Comment