Thursday, February 9, 2023

शौर्य गाथा : Nani's Shaurya

 


भाईसाहब दिन पर दिन क्यूट होते जा रहे हैं. उनकी तोतली बोली से निकले लफ्ज़ सुन आप हंसे और उन्हें प्यार किए बिना नहीं रह सकते हैं.


बात कल की ही है, भाईसाहब की नानी उन्हें हर दिन तेल मालिश करती हैं. भाईसाहब को भी बड़ा मजा आता है इस बड़ा कॉपरेट करते हैं. शाम में भाईसाहब की मम्मा और नानी बैठे हुए हैं, नानी मम्मा के हाथ में तेल मल रही हैं. भाईसाहब पास जाते हैं, तेल की शीशी उठाते हैं, तेल लेकर नानी के पांव में अपने नन्हें नन्हें हाथों से मलते हैं और नानी बोलते हैं "नानी, आप लाजा बेता बन गया..." उनकी इतनी प्यारी हरकत और बोली देख सबकी हंसी छूट जाती है.

असल में नानी उनको किसी भी काम के कर लेने पर शाबाशी में "आप तो राजा बेटा बन गए." बोलती हैं. तो आज नानी ने मालिश करा ली इसलिए "नानी, लाजा बेता बन गया" है. 😁

Tuesday, February 7, 2023

शौर्य गाथा : Shaurya's Baby

 


भाईसाहब को उनकी अर्घ्या दीदी ने एक टॉय बेबी गिफ्ट किया है. भाईसाहब अक्सर उसी को लेकर घूमते हैं. एक दिन भाईसाहब मम्मा से बोलते हैं "मम्मा बेबी तो भी थिला दो..." एक दिन भाईसाहब बेबी को कपड़े में लपेट गोदी में लिए हैं. पापा - "शौर्य क्या कर रहे हो?"

शौर्य - "पापा बेबी तो सुला लहा हूं... सुला." 
पापा -"अच्छा...!!"
एक दिन भाईसाहब पापा को कुछ देर से दिख नहीं रहे हैं. पापा रूम के अंदर आकर देखते हैं. भाईसाहब बाथरूम से बाहर निकल रहे हैं, हाथ में बेबी है. खुद कुछ कुछ गीले हैं और इनका बेबी भी गीला है. पापा इनसे पूछते हैं "क्या कर रहे थे शौर्य? "
भाईसाहब- "पापा... पापा... बेबी की पुट्टी त्लीन तल रहा था." 😄😄

Monday, February 6, 2023

शौर्य गाथा : एक्च्छ..वेटर

 


भाईसाहब आजकल हेल्पिंग कार्स कार्टून देखने लगे हैं उन्हें उसमें से Dump Truck और Excavator याद भी हो गए हैं. अब जब भी रोड पर निकलते हैं और जेसीबी मशीन दिख जाए तो हाथ उस तरफ कर चिल्लाने लगते हैं "पापा एक्च्छ..वेटर... एक्च्छ..वेटर..."पापा उनकी भाषा को डिसाइफर कर पाएं उसके पहले ही वो चला जाता है.


वैसे पापा को भी इनसे ही पता चला है कि जेसीबी मशीन असल में एक्सकेवेटर है. (पापा तो नहीं तो 2019 के जेसीबी को खुदाई के मीम में ही याद थे.) कोई भी ट्रक दिखे तो "पापा डंप ट्रत है... डंप ट्रत..."

पापा ने इन्हें हेल्पर कार्स का पूरा सेट लाकर दिया है डंप ट्रक बुल्डोजर एक्सकेवेटर रोलर आदि सब है.

अगले दिन, "पापा इधल आओ इधल.... डंप ट्रत टूत गया है...." और 2-3 दिन में भाईसाहब की सारी कार कॉलोनी बिखर चुकी है! 😃

पापा बेचारे फिर खिलौने की दुकान में थोड़े मजबूत ट्रक ढूंढ रहे हैं.

#शौर्य_गाथा

Saturday, February 4, 2023

शौर्य गाथा : कान्हा

 


भाईसाहब की किताबें आई हैं और भाईसाहब बड़े खुश हैं. पापा कहते हैं "देखो... बुक्स..." भाईसाहब कहते हैं "बु... क्क.... "


पापा उन्हें कहते हैं बेटा गणेशजी वाली किताब लेकर आओ और भाईसाहब कृष्णा उठा लाते हैं. पापा कहते हैं "अरे ये तो कान्हा ले आए." भाईसाहब- "तान्हा... पापा तान्हा..."
पापा- "मेरा कान्हा कौन है?"
भाईसाहब मीठी सी मुस्कान लिए खुश होकर अपनी तरफ उंगली कर कहते हैं- "पापा मैं... मैं... तान्हा..."

#शौर्य_गाथा

Friday, February 3, 2023

शौर्य गाथा : मीठा से प्यार

 भाईसाहब इतना बोलने लगे हैं कि आप सुन सुनकर हंस हंस कर लोटपोट हो सकते हैं. इन्हें मीठा पसंद है और ज्यादा मीठा खाने की आदत देख घर में किसी ने इन्हें मीठा को मिर्ची बता दिया है. सोचा होगा, शायद वे मिर्ची का नाम सुन कम खायेंगे. लेकिन भाईसाहब तो भाईसाहब हैं, मिर्ची का टेस्ट भूल गए हैं और अब मीठा देखते ही बोलते हैं "मम्मा, मिच्ची खाना मिच्ची."😄

#शौर्य_गाथा