Tuesday, November 29, 2022

शौर्य गाथा : Kisses



भाईसाहब पापा की गोद में बैठे हुए हैं. मम्मा को ऑफिस से आने में देरी हो गई है, तब तक पापा भाईसाहब का मन बहला रहे हैं. मम्मा आती है, भाईसाहब दौड़ के मम्मा की गोदी चढ़ जाते हैं, गले में हाथ डाल लेते हैं. मम्मा बहुत सारी चुम्मी देती है, भाईसाहब मम्मा के गाल हाथों में ले लाड़ जताते हैं. फिर भाईसाहब एक हाथ मम्मा के गले में ही डाल, दूसरे हाथ से पापा को पास बुलाते हैं. पापा पास आते हैं, भाईसाहब अपना हाथ पापा के गले में डालते हैं और अपना गाल पापा की तरह कर बोलते है 'ये...ये...' मतलब आप भी चुम्मी लो मेरी.

फिर पापा मम्मा एक साथ दोनों गालों पर चुम्मी देते हैं और भाईसाहब खुश हो जाते हैं.

#शौर्य_गाथा

No comments: