एक उम्र के बाद आपको
पता चलता है कि पैसे ने बहुत कुछ डिसाइड कर दिया है... आपका करियर, दोस्त, साथ
उठने-खेलने वाले लोग, रिश्ते और रिश्तेदार और यहाँ तक की प्रेम भी!
---
एक दोस्त जो हमेशा
ज़िन्दगी के नुस्खे दिया करता था इश्क के मोड़ पे फ़ैल हो जाता है... तब आपको एहसास होता
है कि नुस्खे और असल ज़िन्दगी में बड़ा फ़र्क है.
---
वो लड़की जो मात्र दो
महीने लड़के के साथ लिव-इन में रही है और बेवजह ही अलग हुई है एक रात लड़के को फ़ोन
करके कहती है ‘तुमसे बिछड़े पांच साल हो गये यार लेकिन तुमसे बिछड़ नहीं पाए. एक
अच्छा कमाऊ पति है लेकिन पता नहीं कहाँ क्या कम है.’
लड़के को ऐसा ही कुछ
महसूस होता है लेकिन इस लड़की के लिए नहीं किसी और के लिए... पता नहीं हम दिल के
किस हिस्से में कौन सा जज्बात छुपाये जी रहे हैं कि जी ही नहीं पा रहे हैं.
लड़का ‘सेम हेयर’ कह
के फ़ोन काट देता है.
---
लड़की लड़के से कहती
है ‘ मैं नहीं हूँ तो क्या... तुम खुश रहना सीखो, मेरे बिना जीना सीखो.’
लड़का हँस देता है.
फिर पंद्रह मिनट तक खुश हो के बातें करता है जैसे बेहद खुश है वो.... और फ़ोन काटते ही
रो देता है.
लड़की जो उसी चाँद के
नीचे है जिसके नीचे लड़का, लड़के का रोना नहीं देख पाती... चाँद देख के भी नहीं बता
पाता.
---
मैं उस लड़के को ढाढस
देना चाहता था जो अपनी प्रेमिका को ‘आई लव यू एनफ टू लेट यू गो पीसफुली’ कह चला
आया था और अब सड़क पे चलते चलते ही फफक फफक के रो देता है तो कभी उस लाइब्रेरी में
जहाँ मैं बैठता हूँ.
मैं दुखी हूँ की
उसके खुद की जान लेने की आखिरी कोशिश तक उसे दिलासा क्यूँ नहीं दे पाया.
#TheBlueCanvas
No comments:
Post a Comment