मुझे सिर्फ रातें नहीं बितानी पूरे पूरे दिन गुज़ारने है तुम्हारे साथ मुझे बनना है हिस्सा तुम्हारी सुबह की अलसाई हुई अंगड़ाई का और फिर पी लेनी है
तुम्हारे हिस्से की थोड़ी सी चाय!
नहीं करनी सुबह तुम्हारी किसी गुड मॉर्निंग के मैसेज से बल्कि तुम्हारे माथे को चूमके वहाँ सूरज बिठा देना है!!
मुझे मैसेज वाले ब्लू टिक नहीं इकरार देखना है तुम्हारी आँखों में और तुम्हारी उस शरारती मुस्कान को सिर्फ़ फ़ोन पर ही नहीं महसूस करना बल्कि सामने से देखकर उसे दिल में उतार लेना है!
तब मिलना है तुमसे
जब तुम सबसे बेतरतीब और बेढंगी हालत में हो ताकि मैं बता सकूँ तुम्हें कि तुम कैसे अब भी
इस दुनिया की सबसे खूबसूरत लड़की हो!
मुझे तुम्हारे साथ सर्दियों की रात और गर्मियों का दिन बनना है ताकि बिता सकूँ मैं तुम्हारे साथ अपना सबसे लंबा वक्त!
मुझे करना है तुम्हारे साथ घर का हर काम इसलिए नहीं कि मुझे वो पसंद है, दरअसल मुझे तुम्हारे हाथों को छूने का एक बहाना चाहिए!
मुझे नहीं चाहिए सिर्फ़ तुम्हारी हँसी बल्कि मुझे वो हर बात सुननी है जिससे तुम्हारी पेशानियों पर बल पड़ता है और जिसको कहते समय कांप उठते है तुम्हारे होंठ ताकि मैं मिटा सकूँ इस दुनिया से ऐसी हर एक बात का वजूद!
मुझे तुम्हारे साथ बैठके माँगना है तुम्हें और तब तक देखना है तुम्हें जब तक मैं भर ना जाऊँ तुम्हारी आंखों में और देख सकूँ उनमें अपना मुस्कुराता हुआ अक्स!
मुझे दिन भर के हजार किस्सों के बीच आने जाने वाले तुम्हारे चेहरे का हर रंग देखना है और उसमें हमारे इश्क़ का लाल रंग मिलाके उन्हीं रंगों से अपनी दुनिया सजा लेनी है!
यकीन मानो
मुझे पूरे पूरे दिन गुज़ारने है तुम्हारे साथ, मुझे एक पूरी जिंदगी गुज़ारनी है तुम्हारे साथ!!
#TheBlueCanvas
तुम्हारे हिस्से की थोड़ी सी चाय!
नहीं करनी सुबह तुम्हारी किसी गुड मॉर्निंग के मैसेज से बल्कि तुम्हारे माथे को चूमके वहाँ सूरज बिठा देना है!!
मुझे मैसेज वाले ब्लू टिक नहीं इकरार देखना है तुम्हारी आँखों में और तुम्हारी उस शरारती मुस्कान को सिर्फ़ फ़ोन पर ही नहीं महसूस करना बल्कि सामने से देखकर उसे दिल में उतार लेना है!
तब मिलना है तुमसे
जब तुम सबसे बेतरतीब और बेढंगी हालत में हो ताकि मैं बता सकूँ तुम्हें कि तुम कैसे अब भी
इस दुनिया की सबसे खूबसूरत लड़की हो!
मुझे तुम्हारे साथ सर्दियों की रात और गर्मियों का दिन बनना है ताकि बिता सकूँ मैं तुम्हारे साथ अपना सबसे लंबा वक्त!
मुझे करना है तुम्हारे साथ घर का हर काम इसलिए नहीं कि मुझे वो पसंद है, दरअसल मुझे तुम्हारे हाथों को छूने का एक बहाना चाहिए!
मुझे नहीं चाहिए सिर्फ़ तुम्हारी हँसी बल्कि मुझे वो हर बात सुननी है जिससे तुम्हारी पेशानियों पर बल पड़ता है और जिसको कहते समय कांप उठते है तुम्हारे होंठ ताकि मैं मिटा सकूँ इस दुनिया से ऐसी हर एक बात का वजूद!
मुझे तुम्हारे साथ बैठके माँगना है तुम्हें और तब तक देखना है तुम्हें जब तक मैं भर ना जाऊँ तुम्हारी आंखों में और देख सकूँ उनमें अपना मुस्कुराता हुआ अक्स!
मुझे दिन भर के हजार किस्सों के बीच आने जाने वाले तुम्हारे चेहरे का हर रंग देखना है और उसमें हमारे इश्क़ का लाल रंग मिलाके उन्हीं रंगों से अपनी दुनिया सजा लेनी है!
यकीन मानो
मुझे पूरे पूरे दिन गुज़ारने है तुम्हारे साथ, मुझे एक पूरी जिंदगी गुज़ारनी है तुम्हारे साथ!!
#TheBlueCanvas
No comments:
Post a Comment