Dolma's 2.5 yrs old Daughter |
इन गर्मियों में तुम्हें
सालभर की रोटी के लिए
आना होगा 'पेंगोंग सो'
...और इन्हीं मुश्किल छह: महीनों को
खुलते हैं तुम्हारे स्कूल.
तुम क्या करोगी?
उम्मीद मत छोड़ना,
तुम पढ़ना.
लेकिन तुम्हारी किताबों में लिखा है
'हिमालय तुम्हारे उत्तर में है.'
तुम्हारी किताबों में लिखी है
मुग़ल सल्तनत, अंग्रेजी हुकूमत.
तुम्हारा इतिहास ये नहीं है.
तुमसे एक बात कहता हूँ,
सरकारी किताबों में लिखी
हर बात सही नहीं होती,
और सरकारी वादे तो
यकीनन सही नहीं होते.
तुम पढ़ना,
अच्छे-बुरे या कठोर हालातों में भी.
तुम्हें बस
'डोलमा की बेटी' की तरह ना जानें लोग,
तुम्हारा नाम अंकित हो
अशोक चक्र की चौबीस में से
किसी एक तीली की जगह!
No comments:
Post a Comment