Tuesday, May 5, 2015

Untitled Post



तुम इश्क़ की किताब का पहला पन्ना नहीं थी लेकिन जो भी थीं अधूरा थी. तुम्हें लिखते-लिखते याद आया कि शायद इस पन्ने की भी आखिरी लाइन कहीं अधूरी रह गई तो...? और मैंने लिखना छोड़ दिया... पन्ना आज भी अधूरा है... शायद मेरे से आस छोड़ चुका है और तुम्हारी राह देख रहा है... तुम कुछ लिखोगे...?