मर्दों ने कहा
औरतों को आते हैं मासिक धर्म,
इसलिए हैं वे अपवित्र.
इसलिए उनके लिए बंद कर दो
तमाम पूजाघर, तमाम मठ-मंदिर.
औरतों को आते हैं मासिक धर्म,
इसलिए हैं वे अपवित्र.
इसलिए उनके लिए बंद कर दो
तमाम पूजाघर, तमाम मठ-मंदिर.
घरों से दूर रखो इन्हें,
झोपड़ों में
और न छूने दो बर्तन, खाना.
झोपड़ों में
और न छूने दो बर्तन, खाना.
मर्दों ने कहा
औरतें हैं अपवित्र,
इसलिए नहीं पाएंगी मोक्ष,
और न ही सुख से जी पाएंगी समाज में.
औरतें हैं अपवित्र,
इसलिए नहीं पाएंगी मोक्ष,
और न ही सुख से जी पाएंगी समाज में.
एक दिन मर्दों ने कहा
भगवान ने पवित्रता का ठीकरा मर्दों के हाथ
में रखा था.
इसलिए मार दी जाएँगी तमाम औरतें!
भगवान ने पवित्रता का ठीकरा मर्दों के हाथ
में रखा था.
इसलिए मार दी जाएँगी तमाम औरतें!
मर्दों ने कहा और किया
और मानव धरती से विलुप्त हो गया!
और मानव धरती से विलुप्त हो गया!
No comments:
Post a Comment