Wednesday, May 7, 2014

Chain Smoking


तुमने सिगरेट पी है?
कश लवों पे रखे हैं सिलसिलेवार?

हाँ मैंने इश्क़ किया है.
इसकी फिदरत भी स्मोकिंग से कम नहीं-
आता है,
सांसे भर देता है,
फिर दर्द का कैंसर छोड़ चला जाता है.
 ...बाकि उम्र हम मौत का इंतज़ार करते
दर्द में जीते हैं.

क्या तुमने कभी सिगरेट पी है?
हाँ मैंने इश्क़ किया है.