प्यार करना बहुत ही सहज है, जैसे कि ज़ुल्म को झेलते हुए ख़ुद को लड़ाई के लिए तैयार करना. -पाश
Friday, April 11, 2014
Thursday, April 10, 2014
Jinhe Naaz Hai......
मेरा नाम बिलकीस याकूब रसूल
मुझसे हुई बस एक ही भूल
Rabbi paying tribute to four real life heroes, who sacrificed their lives fighting against corruption and standing for what they thought was right.
The heroes mentioned in this song are:
मुझसे हुई बस एक ही भूल
Rabbi paying tribute to four real life heroes, who sacrificed their lives fighting against corruption and standing for what they thought was right.
The heroes mentioned in this song are:
Bilkis Bano- She is one of the victims of Godhra riots and the only witness in the case. She was gangraped and her 14 family members killed during the riots and even after all kinds of political pressures and official harrasments she came forward during the trial and finally 14 men were sentenced to jail in 2008.
Satyendra Dubey- He was working as an Executive engineer in Gaya when he was assassinated for being the whistle blower of the corruption going on in Highway Construction project.
S. Manjunath- He was a marketing manager in Indian Oil Corporation and while he was performing his duty and enforcing correct practices in operation of Gas stations (petrol pumps) in UP, he was shot dead for shutting down petrol pumps which were selling adulterated oil.
Navleen Kumar- She worked for rights of tribals and was fighting against land mafia who were taking lands of tribals by force in outskirts of Mumbai. She was stabbed 19 times on 19th of June 2002 in her flat where she died.
This song pays tribute to all these unsung heroes. The lyrics (in Hindi), the national anthem tune in between the lyrics just touches the heart and also makes your blood boil in anger
Monday, April 7, 2014
क्यूंकि सबसे खतरनाक होती है रोटी की आग.
एक मजदूर चुपचाप ईंटें बटोरता
चिल्ला रहा था,
'तुम अपने शहर से कुछ रंग दे दो
तो मैं अपना गांव रंग लूँ!'
बगल में उसकी औरत
मांग रही थी भीख,
'कि आध-गज़ कफ़न का कोई
कर दे बंदोबस्त.'
मर गया बेटा उसका
झुलस तुम्हारे शहर में,
क्यूंकि सबसे खतरनाक होती है रोटी की आग.
क्यूंकि 'सबसे खतरनाक होता है सपनों का मर जाना.'
क्यूंकि उससे खतरनाक होता है गांव से शहर जाना.
गांव में मरते हैं हर दिन,
शहर में एक बार में ही.
क्यूंकि शहर नहीं दूर, न ही गांव बड़ा पास.
क्यूंकि सबसे खतरनाक होती है रोटी की आग.
क्यूंकि उससे खतरनाक होता है गांव से शहर जाना.
गांव में मरते हैं हर दिन,
शहर में एक बार में ही.
क्यूंकि शहर नहीं दूर, न ही गांव बड़ा पास.
क्यूंकि सबसे खतरनाक होती है रोटी की आग.
गर्दन मरोड़ दो पेट बचा रह जाता है,
पेट मरोड़े ले तो गर्दन नहीं बचती.
'रंग दे दो मेरे गांव को,
थोडा शहर वहाँ बस जाने दो.'
'रीजनल पार्क' से
मजदूर ने बटोरी घास
और लगा दी आग,
बिना कफ़न की लाश.
रंग- बाग़- घास- आग- लाश
बुझ गये, जलता रह पेट,
क्यूंकि सबसे खतरनाक होती है रोटी की आग.
पेट मरोड़े ले तो गर्दन नहीं बचती.
'रंग दे दो मेरे गांव को,
थोडा शहर वहाँ बस जाने दो.'
'रीजनल पार्क' से
मजदूर ने बटोरी घास
और लगा दी आग,
बिना कफ़न की लाश.
रंग- बाग़- घास- आग- लाश
बुझ गये, जलता रह पेट,
क्यूंकि सबसे खतरनाक होती है रोटी की आग.
Friday, April 4, 2014
21 Grams
रूह देखी है कभी?
MacDougall ने कहा था,
आदमी की रूह है
कुल जमा 21 ग्राम.
मक्खी की?
कुत्ते की?
अमीबा की?
मैं ढूँढता रहा सबकी रूह,
लेता रहा वजन.
घूम सारी दुनिया
देखा आदमी.
मरता-मारता आदमी,
मजहबी, मतलबी आदमी,
पैसा-पैसा बटोरता आदमी,
बंदूकें चलाता, लाशें बिछाता
जमीने हड़पता आदमी.
एहसास हुआ,
आदमी की रूह एक मिलीग्राम की भी नहीं!
*MacDougall = Duncan MacDougall
Subscribe to:
Posts (Atom)